logo

आज लोकसभा चुनाव के लिए युवा मोर्चा की चुरू लोकसभा की बैठक प्रधान चुनाव कार्यालय में संपन हुई! कार्यक्रम के मुख्य वक्त

आज लोकसभा चुनाव के लिए युवा मोर्चा की चुरू लोकसभा की बैठक प्रधान चुनाव कार्यालय में संपन हुई!

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने युवा सम्मेलनों का महत्व समझाया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मोर्चा के सम्मेलन और युवा चौपाल हर मंडल स्तर पर हो और सभी नव मतदाताओं को पार्टी की रीति नीति से जोड़ने और उनका देश के लोकतंत्र उनके मत का योगदान बताने की अपील की, और कहा की लोकसभा के चुनाव के लिए देवेन्द्र झाझड़िया जी जैसे इंसान को टिकट देकर मोदी जी ने संघर्ष को विजन बनाया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया युवा मोर्चा पार्टी की रीड की हड्डी है युवा मोर्चा के बलबूते पर ही नए भारत का निर्माण होगा इसलिए लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की भागीदारी सबसे ज्यादा होगी।

वहीं लोकसभा संयोजक ओम सारस्वत ने बताया की आज का युवा ही विकसित भारत 2047 को देखेगा इसलिए मोदी जी के 400 पार वाले वादे को पूरा करना है।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण ने बताया कि 7 से 15 तारीख तक हर विधानसभा में युवा मोर्चा के सम्मेलन होंगे और साथ साथ क्रियान्विति कैसे होगी वो बताया साथ ही सम्मेलन में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक ओम सारस्वत,भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी व सुरेश सारस्वत, युवा मोर्चा महामंत्री कपिल रक्षक, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एम.गोपाल बालान मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी और समस्त मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे जिनमें जयपाल सिंह, आदिल खान,कमल सैनी,भूपेंद्र सिंह आसुसर,संदीप साईं,दीपक शर्मा, विश्वदीपक कछवाल,रजत शर्मा,पवन चावरिया,हरी नाई,सुनील कम्मा,शशांक शर्मा,राजीव लांबा,नितिन बुंदेला,रामनिवास स्वामी,प्रदीप गुर्जर,कुलदीप गुर्जर,दिलावर वर्मा,हिमाशु भाटी,सुरजीत सिंह,मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।

0
0 views